Delhi Election 2020 : 70 सीटों पर वोटिंग जारी, Polling stations पर लोगों की भीड़ | वनइंडिया हिंदी

2020-02-08 222

Voting has started on 70 seats in the Delhi Assembly. Voting will be held till 6 pm. A large number of voters have started gathering at the polling booth since morning. Election Commission has made special preparations for voting. Elderly and differently-abled voters will be brought home and released. 13 thousand 750 polling stations have been set up for voting. There are 672 candidates in the fray for 70 seats. These include 148 independents. People have started gathering at different polling booths in Delhi to vote. Long lines of people can be seen outside the polling booth.

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी. पोलिंग बूथ पर सुबह से ही बड़ी संख्या में वोटर जुटने शुरू हो गए हैं. वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने खास तैयारी की है. बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को घर से लाया और छोड़ा जाएगा. मतदान के लिए 13 हजार 750 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. 70 सीटों पर 672 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 148 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं. वोटिंग करने के लिए दिल्ली के अलग-अलग पोलिंग बूथ पर सुबह से ही लोगों का जुटना शुरू हो गया हैं. पोलिंग बूथ के बाहर लोगों की लंबी-लंबी लाईन देखी जा सकती है.

#DelhiElection #DelhiAssemblyElection2020

Videos similaires